नई दिल्ली : देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए खुशखबरी सामने आयी है, जुलाई 2021 में महंगाई भत्ता बढ़ोतरी के आंकड़े सामने आ गए हैं, जनवरी से मई तक AICPI के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है। जाहिर है सितंबर में कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो जाएगा। 7वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 17 % महंगाई भत्ता मिलता है।
ये भी पढ़ें : इस मॉडल की मां ने फेसबुक लाइव पर किया सुसाइड, थाने में सुनवाई नहीं होने से हुई थी दुखी
इस आंकड़े में जब पिछली 3 किस्तों की DA बढ़ोतरी होगी, तब यह 28 परसेंट हो जाएगा। दरअसल, जनवरी 2020 में DA 4 परसेंट बढ़ा था, फिर जुलाई 2020 में ये 3 परसेंट बढ़ा और जनवरी 2021 में यह 4 बढ़ा है। अब जुलाई 2021 में भी ये 3 परसेंट बढ़ जाएगा तो केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर से 31 प्रतिशत (17+4+3+4+3) हो जाएगा।
ये भी पढ़ें : New Flights approved in Mp : सिंधिया के मंत्री बनते ही प्रदेश को मि…
इधर श्रम मंत्रालय ने मई 2021 के AICPI के आंकड़े जारी किए हैं, इसके अनुसार, मई 2021 के इंडेक्स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। अब जून के आंकड़ों का इंतजार है जिसमें बहुत बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। क्योंकि DA में 4 परसेंट की बढ़ोतरी चाहिए तो ये 130 होना चाहिए, लेकिन एक महीने में AICPI का 10 अंक उछलना नामुमकिन है, इसलिए यकीनन जुलाई में DA में बढ़ोतरी 3 प्रतिशत से ज्यादा नहीं होगी।
ये भी पढ़ें : एक साथ 6 लोगों की मौत, टैंक में सटरिंग खोलते समय फैले करंट की चपेट …
JCM की नेशनल काउंसिल के शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक जनवरी 2021 और जुलाई 2021 के महंगाई भत्तों (DA) का ऐलान सितंबर में हो सकता है, क्लास 1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपये से लेकर 37,554 रुपये के बीच होगा। उन्होंने बताया कि अगले लेवल-13 यानी 7वें CPC मूल वेतनमान 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये या लेवल-14 के वेतनमान के लिए गणना की जाती है तो केंद्र सरकार के एक कर्मचारी का DA बकाया 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये के मध्य होना चाहिए।