Dearness allowance increased for Odisha employees
नईदिल्ली। 7th Pay Commission केंद्र सरकार ने दिवाली में सभी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में वृद्धि की थी। जिसके बाद एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। सरकार ने फिटमेंट फैक्टर बढ़ाने की मांग कर रहे कर्मचारियों को नए साल में सरकार बड़ा अपडेट दे सकती है। नए वित्त वर्ष में बदलाव आने की उम्मीद थी। लेकिन अब नए महंगाई भत्ता सितंबर में घोषणा कर दी है। जिसके बाद फिटमेंट फैक्टर में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है।
7th Pay Commission आपको बता दें कि सैलरी स्ट्रक्चर में फिटमेंट फैक्टर का बड़ा रोल रहता है। बदलाव के साथ साथ पूरी सैलरी पर असर पड़ता है। फिलहाल यह 2.57 प्रतिशत है और उसी के हिसाब से सैलरी मिलती है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि नए साल से पहले दिसंबर तक सरकार इसे बढ़ाने का फैसला ले सकती है।
सितंबर में हुई डीए हाइक के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल कर्मचारियों की मिनिमम सैलरी 18 हजार रुपये है। इस पर फैसला होने के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी। हालांकि सरकार की तरफ से अभी तक इस पर किसी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।