नईदिल्ली। कोरोना संकट के चलते बीते अप्रैल महीने से डीए का भुगतान पुरानी दर यानि 17 फीसदी पर किया जा रहा है। सरकार ने बीते मार्च महीने में ही अहम फैसला लेते हुए डीए बढ़ोत्तरी पर डेढ़ साल यानी जून 2021 तक रोक लगाई हुई है। ऐसे में इस डेडलाइन के बाद कर्मचारियों और पेंशनर्स को डीए बढ़कर मिलने की उम्मीद है। केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को जल्द महंगाई भत्ते (डीए) पर राहत मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः बजट में खिलौना क्षेत्र के लिए नीति की घोषणा कर सकती है सरकार
इस राहत के बाद कर्मचारियों को सैलरी बढ़कर मिलने लगेगी तो वहीं पेंशनर्स को पेंशन भी बढ़ जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी होने की संभावना है, यह बढ़ोत्तरी जनवरी में ही किए जाने की उम्मीद है। गौरतलब है कि महंगाई भत्ता साल में दो बार बढ़ाया जाता है।
ये भी पढ़ेंः एक्जिम बैंक अगले वित्त वर्ष में बांड से तीन अरब डॉलर जुटाएगा
इसके अलावा सरकार ने कर्मचारियों की अर्जित छुट्टियों को लेकर भी अहम जानकारी दी है। दरअसल मीडिया के एक वर्ग में कहा गया कि स्थायी सरकारी कर्मचारियों के लिए हर साल 20 दिनों की अर्जित छुट्टी का लाभ लेना अनिवार्य है। पीआईबी फेक्ट चेक ने इस खबर का पूरी तरह से खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक ने इस खबर की पड़ताल की है। जिसमें उसे गलत पाया है। ट्वीट कर जानकारी दी गई है कि सरकार ने ऐसा कोई भी फैसला नहीं लिया है।
ये भी पढ़ेंः केयर्न एनर्जी के शेयरधारकों ने भारत से मध्यस्थता फैसले का सम्मान कर…