DA Hike on 4 percentage

इसे कहते हैं होली का बड़ा तोहफा! सरकारी कर्मचार‍ियों को मिलेगी डबल खुशखबरी, एक साथ अकाउंट में आएगी मोटा रकम

इसे कहते हैं होली का बड़ा तोहफा! सरकारी कर्मचार‍ियों को मिलेगी डबल खुशखबरी! 7th Pay Commission : DA Hike on 4 percentage

Edited By :   Modified Date:  February 19, 2023 / 01:20 PM IST, Published Date : February 19, 2023/1:00 pm IST

नई दिल्ली। DA Hike on 4 percentage पेंशनर्स महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत का इंतजार कर रहे केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल, मार्च के पहले हफ्ते में मोदी कैबिनेट की बैठक होने वाली है। जिसमें पेंशनर्स महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत पर फैसला हो सकता है। कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार DA में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।

Read More: आतिशबाजी के साथ हुआ राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य समापन, सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्री हुए शामिल

DA Hike on 4 percentage मार्च में होने वाले मोदी कैबिनेट में अगर इसपर मुहर लगती है, तो कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा हो सकता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है। अगर सरकार इस पर फैसला करती है तो 4 प्रतिशत बढ़ सकती है। जिसके बाद बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की उम्‍मीद है।

Read More: मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को बुलाया राजधानी, होंगी कैबिनेट की बैठक, सियासी गलियारों में चर्चा तेज

कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा। यानी होली में कर्मचारियों को जनवरी और फरवरी का डीए एक साथ मिलेगा। आपको बतादें ​कि हर साल केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में दो बार इजाफा किया जाता है। जो जनवरी और जुलाई से लागू होता है। द‍िसंबर में AICPI इंडेक्‍स 132.3 प्‍वाइंट पर आ गया है। सरकार की तरफ से 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर 18000 रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलेगा।

Read More: शिवसेना के नाम और चुनाव निशान को खरीदने के लिए हुआ 2 हजार करोड़ रुपए का सौदा, संजय राउत ने लगाया बड़ा आरोप 

अभी तक 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से यह महंगाई भत्‍ता 6840 रुपये बनता है। सालाना रूप से बात करें तो यह इजाफा करीब 9 हजार रुपये का बैठता है। इसी तरह 56,900 रुपये की अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी पर यद‍ि डीए हाइक का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये साल) होता है। अभी कर्मचार‍ियों को 21622 रुपये महीने का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, जो क‍ि बढ़कर 23898 रुपये प्रत‍ि माह हो जाएगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक