7th Pay Commission DA Hike Latest News

7th Pay Commission DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी पर आज लगेगी मुहर? कैबिनेट बैठक में हो सकता है ऐलान

7th Pay Commission DA Hike Latest News: सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी पर आज लगेगी मुहर? कैबिनेट बैठक में हो सकता है ऐलान

Edited By :  
Modified Date: September 3, 2024 / 10:06 AM IST
,
Published Date: September 3, 2024 10:05 am IST

भोपाल: 7th Pay Commission DA Hike Latest News प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने आज मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। बैठक में आज कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी और इसके बाद उन प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से किसानों को सौगात देने के बाद अब राज्य की सरकार भी किसानों के लिए बड़ा फैसला लेने जा रही है। कहा जा रहा है कि आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सिंचाई परियोजनाओं को प्रशासकीय स्वीकृति मिल सकती है। वहीं, ये भी माना जा रहा है कि आज सरकारी कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है।

Read More: Haryana Jind Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने टाटा-एस को मारी टक्कर, 7 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत, 8 लोगों की हालत गंभीर

7th Pay Commission DA Hike Latest News मिली जारकारी के अनुसार आज होने वाली कैबिनेट बैठक में सिंचाई परियोजना, सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता के अलावा तबादले पर लगे प्रतिबंध पर भी चर्चा हो सकती है। साथ ही नर्मदापुरम जिले के मोहासा औद्योगिक क्षेत्र और मुरैना जिले के सीतापुर को लेकर भी विचार होगा, जिसके बाद मोहन यादव सरकार प्रदेश में दो नए जिलों की सौगात दे सकती है।

Read More: Crime News: फिल्म में काम देने के नाम पर मॉडल को बुलाया, फिर तीन दोस्तों के साथ आरोपी ने होटल में किया ये हाल, आपबीती सुनकर पुलिस के भी उड़े होश 

बता दें कि प्रदेश में दो वर्ष से तबादलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अभी विभागों को प्रशासकीय दृष्टि से आवश्यक तबादले करने के लिए मुख्यमंत्री समन्वय से अनुमति लेनी होती है। उल्लेखनीय है कि सितंबर में यदि तबादले पर से प्रतिबंध नहीं हटा तो फिर लगभग एक लाख अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले सरकार जनवरी 2025 तक नहीं कर पाएगी क्योंकि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।

Read More: Two New Nagar Nigam: 2 नए नगर निगम, 3 नगर परिषद और 7 नगर पालिका बनाने का ऐलान, डबल इंजन की सरकार ने जनता को दी बड़ी सौगात

वहीं, बात करें सरकारी कर्मचारियों की तो प्रदेश के कर्मचारियों को लंबे समय से केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता मिलने का इंतजार है। प्रदेश के कर्मचारियों को फिलहाल 46 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। ऐसे में कर्मचारियों को उम्मीद है कि आज होने वाली बैठक में बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

Read More: CG News : स्कूल में नहीं थी पानी की व्यवस्था, प्रधानपाठक ने छात्राओं से कहा- तो पेशाब पी लो, मचा बवाल

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers