7th pay commission DA Hike Latest: खत्म हुआ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार, सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी! | 7th pay commission DA Hike Date date

7th pay commission DA Hike Latest: खत्म हुआ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार, सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी!

खत्म हुआ महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार, सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दे दी बड़ी खुशखबरी! ! 7th pay commission DA Hike

Edited By :   Modified Date:  August 7, 2023 / 11:43 AM IST, Published Date : August 7, 2023/11:43 am IST

नयी दिल्ली: 7th pay commission DA Hike  केंद्र सरकार अपने एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) सहमत फार्मूले के तहत तीन प्रतिशत बढ़ाकर 45 प्रतिशत कर सकती है। इस समय डीए 42 प्रतिशत है। कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता हर महीने श्रम ब्यूरो द्वारा जारी किए जाने वाले औद्योगिक श्रमिकों के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है। श्रम ब्यूरो, श्रम मंत्रालय की एक शाखा है।

Read More: पुरानी गाड़ी के मालिकों को सरकार ने दिया तोहफा, अब नहीं देना होगा ये टैक्स 

7th pay commission DA Hike  ऑल इंडिया रेलवेमेन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”जून 2023 के लिए सीपीआई-आईडब्ल्यू 31 जुलाई, 2023 को जारी किया गया था। हम महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है। इसके 45 प्रतिशत होने की संभावना है।”

Today News LIVE Update 6 August: अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के 508 रेलवे स्टेशनों का बदलेगा स्वरूप, पीएम मोदी ने रखी आधारशिला 

उन्होंने आगे बताया कि वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग अपने राजस्व निहितार्थ के साथ डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार करेगा और प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के समक्ष रखेगा। डीए बढ़ोतरी एक जुलाई 2023 से प्रभावी होगी। फिलहाल केंद्र सरकार के एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और  पेंशनभोगियों को 42 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है। डीए में आखिरी संशोधन 24 मार्च 2023 को किया गया था और यह एक जनवरी 2023 से प्रभावी हुआ था।

Read  More: देर रात आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ठेकेदार समेत 9 युवकों पर मामला दर्ज 

 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक