7th Pay Commission DA Hike CG Latest News

7th Pay Commission DA Hike CG Latest News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को कल मिल सकती है रक्षाबंधन की सौगात, साय कैबिनेट की बैठक में DA बढ़ोतरी पर लग सकती है मुहर

7th Pay Commission DA Hike CG Latest News: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को कल मिल सकती है रक्षाबंधन की सौगात

Edited By :   Modified Date:  August 6, 2024 / 05:54 PM IST, Published Date : August 6, 2024/3:20 pm IST

रायपुर: 7th Pay Commission DA Hike CG Latest News मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक बुधवार को दोपहर 11 बजे से नवा रायपुर में महानदी भवन स्थित मंत्रालय में होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। कहा जा रहा है कि सीएम साय और कैबिनेट मंत्रियों के बीच सरकारी कर्मचारियों के लंबित महंगाई भत्त के भुगतान पर भी चर्चा हो सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक को आधिकारी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि कल होने वाली बैठक में प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिल सकती है।

Read More: Today Live News and Updates 06 August 2024: बांग्लादेश में हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले को लेकर भारत चिंतित, एस जयशंकर बोले- हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं 

7th Pay Commission DA Hike CG Latest News बता दें कि पिछले कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात की थी। प्रतिनिधि मंडल ने संगठन महामंत्री पवन साय को बताया कि चुनावी समय में किए वादे से कर्मचारियों में निराशा का माहौल है। संगठन महामंत्री ने प्रतिनिधि मंडल की बातों को सुनने के बाद हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और वित्त मंत्री ओपी चौधरी तक कर्मचारियों की मांग को पहुंचाया।

Read More: MP News : वक्फ बोर्ड बिल पर भड़के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, कहा- वक्फ की सम्पतियों पर सरकार की नीयत खराब

मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने वित्त मंत्री को पूर्ववर्ती सरकार के दौरान बकाया डीए के एरियर्स, एलबी संवर्ग सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के संदर्भ में भाजपा के घोषणा पत्र में किए गए वायदे को पूरा करने की मांग करते हुए राज्य के कर्मचारियों की सरकार से की जा रही अपेक्षाओं से अवगत कराया।

Read More: छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से नक्सलवाद खत्म करेंगे बंगाल मॉडल लागू करेंगे क्या? TMC सांसद के सवाल पर अमित शाह ने ली चुटकी, सदन में लगे जमकर ठहाके 

इस पर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि चुनाव में दिए गए मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए सरकार को कुछ समय दीजिए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। मंत्री चौधरी ने कहा कि चुनावी घोषणापत्र में दिए गए “मोदी की गारंटी” के संदर्भ में चर्चा हुई। इस दौरान मंत्री ओपी चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि, जल्द ही देय तिथि से लंबित 4% महंगाई भत्ता देने का आदेश जारी किया जाएगा।

Read More: Parliament Session 2024: ‘पिछले तीन वर्षों में 181 सीआरपीएफ कर्मियों ने की आत्महत्या’, गृह राज्य मंत्री ने लोकसभा में कही ये बात…

बता दें कि छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों को फिलहाल 42 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ते का भुगतान किया जा रहा है। जबकि केंद्रीय कर्मचारियों को 50 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के मुकाबले 8 प्रतिशत महंगाई भत्ता कम दिया जा रहा है। वहीं, जुलाई में फिर से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी किया जाना है। लेकिन 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता होने के बाद 8वें वेतन आयोग के गठन की भी बातें कही जा रही है।

Read More: Surat Diamond Market News: अब घरों में बैठेंगे 50 हजार कर्मचारी, दुनिया के सबसे बड़े हीरा कंपनी ने किया बड़ा ऐलान, जानें क्या है वजह

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो