Government Employees Salary and Bonus
धनबाद: 7th pay Commission Arrears Payment Date लंबे समय से बकाया एरियर का इंतजार कर रहे कोल इंडिया के पूर्व कर्मचारियों को होली से पहले बड़ी खुशखबरी मिली है। दरअसल रिटायर्ड कर्मचारियों के बकाया एरियर भुगतान का रास्ता साफ हो गया है। बकाया एरियर के भुगतान के लिए कोल इंडिया के डीपी विनय रंजन ने सभी सहायक कोल कंपनियों के सीएमडी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी हाल में 31 मार्च तक बकाया एरियर का भुगतान करें।
7th pay Commission Arrears Payment Date मिली जानकारी के अनुसार विभिन्न संभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारियों को एनसीडब्ल्यूए-11 बकाये का भुगतान कोल कंपनियों ने नहीं किया। इसका भुगतान 31 मार्च तक करें। पत्र मिलते ही बीसीसीएल, ईसीएल व सीसीएल में कार्मिक विभाग की टीम इसकी तैयारी में जुट गई है। ऐसे कर्मियों की संख्या करीब करीब 18 हजार है।
वहीं, कोल इंडिया के विभिन्न कंपनियों में वैधानिक व सामान्य कर्मी का तबादला किया गया है, लेकिन उनका भुगतान भी अभी तक नहीं हुआ है। इन कर्मियों का भी भुगतान जल्द से जल्द करने के लिए कहा गया है।
बीसीसीएल में भी इस तरह के मामले है। यहां निदेशक वित्त आरके साहय, निदेशक कार्मिक मुरली कृष्णा रमैय्या इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि तय समय सीमा इसे पूरा नहीं किया जाता है तो संबंधित अधिकारी पर जवाबदेही तय की जाएगी।