7th Pay Commission: मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद इन कर्मचारियों को फिर से मिली एक सौगात, इतनी बढ़ेगी तनख्वाह

7th Pay Commission: मंहगाई भत्ता बढ़ने के बाद इन कर्मचारियों को फिर से मिली एक सौगात, इतनी बढ़ेगी तनख्वाह

  •  
  • Publish Date - October 11, 2019 / 08:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नई दिल्ली । केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की वृद्धि कर बड़ा तोहफा देने वाली केंद्र सरकार ने सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 5 फीसदी की बढ़ोतरी की। महंगाई भत्ते से कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी का तोहफा मिला। अब डीए के बाद सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को एक और सौगात दी है। सरकार ने 52 लाख केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्‍ता बढ़ने के साथ सैलरी में एक और इजाफा किया है। DA के बाद अब केंद्रीय कर्मचारियों के ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) में बढ़ोतरी की गई है।

ये भी पढ़ें — सिंधिया के कर्जमाफी के बयान पर शिवराज सिंह ने सरकार को घेरा, कहा शर्म बची हो तो माफ करें किसानों का कर्ज

सरकार ने डीए में 5 फीसदी की बढ़ोतरी करने के बाद अब टीए में भी वृद्धि की है, इस प्रकार एक और तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों को मिला। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में 810 रुपए से लेकर 4320 रुपए सालाना की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने 7वां वेतन आयोग के तहत टीए में बढ़ोतरी कर दी। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत सरकार ने शहर के हिसाब से TA तय कर दिया था, जो कि न्‍यूनतम 1350 रुपए से लेकर 7200 रुपए महीना तक है। वहीं छोटे शहरों में यह टीए अलाउंस 900 रुपए महीने से लेकर 3600 रुपए महीना है।

ये भी पढ़ें — प्रदेश की खराब सड़कों के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री ने केंद्र पर फोड़ा ठीकरा, सिंधिया और दिग्गी राजा के लिए कही ये बात

सरकार ने टीए के लिए हैदराबाद, पटना, दिल्‍ली, अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरु, कोच्चि, कोझिकोड, इंदौर, ग्रेटर मुंबई, नागपुर, पुणे, जयपुर, चेन्‍नै, कोयंबटूर, गाजियाबाद, लखनऊ और कानपुर और कोलकाता शहर को चुना है। डीए के बाद सरकार ने टीए में बढ़ोतरी की है। टीए के तहत Tier 1 शहरों का TA = 7200 रुपए महीना इस पर 5% DA के हिसाब से 360 रुपएx12 महीने यानी सैलरी में बढ़ोतरी 4320 रुपए सालाना, वहीं Tier 2 शहर में TA = 1350 रुपए महीना इस पर 5% DA के हिसाब से 67.50 रुपएx12 महीने फायदा= 810 रुपए सालाना वृद्धि होगी।

ये भी पढ़ें — प्रदेश को जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/DMoI6dy5nUg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>