7th pay commision DA hike

कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! नए साल पर सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 12 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

7th pay commision DA hike: त्रिपुरा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत बढ़ाया

Edited By :  
Modified Date: December 27, 2022 / 02:30 PM IST
,
Published Date: December 27, 2022 1:56 pm IST

7th pay commision DA hike: अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) में 12 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी एक दिसंबर से लागू होगी। इसके साथ ही राज्य सरकार के कर्मचारियों का डीए अब आठ से बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया है।

कर्मचारी और पेंशनरों को मिलेगा फायदा

7th pay commision DA hike: साहा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘इस फैसले से 1,04,600 नियमित कर्मचारियों और 80,800 पेंशनभोगियों को फायदा होगा। इसके अलावा अस्थायी कर्मचारियों को भी फायदा होगा क्योंकि उनका पारिश्रमिक लगभग दोगुना हो गया है।’’

लाखों परिवार होंगे लाभांवित

7th pay commision DA hike: मुख्यमंत्री ने कहा कि डीए/डीआर में 12 प्रतिशत की वृद्धि से राज्य सरकार पर हर महीने 120 करोड़ रुपये और सालाना आधार पर 1,440 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। साहा ने कहा कि संसाधनों की कमी के बावजूद राज्य सरकार ने वेतन ढांचे में संशोधन किया है। इससे लाखों कर्मचारी और उनके परिवार लाभान्वित होंगे।

ये भी पढ़ें- तुनिषा मामले में अली बाबा के सेट पहुंची फोरेंसिक की टीम, जानें किस चीज से फांसी लगाकर दी थी जान

ये भी पढ़ें- अपने 100 वें टेस्ट में इस खिलाड़ी ने जमाया दोहरा शतक, मैदान में की चौके और छक्कों की बारिश

ये भी पढ़ें- रात में डीजे बजाना पड़ा महंगा! लोगों ने कर दी शिकायत, पार्टी के बीच पहुंची पुलिस की टीम और फिर हुआ ऐसा कि…

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers