टॉरेंट समूह के कला महोत्सव का छठा संस्करण संपन्न

टॉरेंट समूह के कला महोत्सव का छठा संस्करण संपन्न

  •  
  • Publish Date - December 11, 2024 / 05:44 PM IST,
    Updated On - December 11, 2024 / 05:44 PM IST

अहमदाबाद, 11 दिसंबर (भाषा) विभिन्न कारोबार क्षेत्रों में सक्रिय टॉरेंट समूह से जुड़े यूएनएम फाउंडेशन की तरफ से यहां आयोजित वार्षिक कला महोत्सव का छठा संस्करण संपन्न हो गया है। इस दौरान कई विधाओं के कलाकारों ने अपनी रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित की।

टॉरेंट समूह के बयान के मुताबिक, यूएनएम फाउंडेशन की पहल ‘अभिव्यक्ति – शहर कला परियोजना’ 21 नवंबर को शुरू हुई थी और इसका आठ दिसंबर को समापन हुआ। विभिन्न आयु वर्ग और कई क्षेत्रों से संबंधित 3.24 लाख से अधिक कला प्रेमी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने।

कला महोत्सव के पांचवें संस्करण में एक पखवाड़े के दौरान 1.75 लाख से अधिक आगंतुक आये थे।

बयान के मुताबिक, 2018 में पहले संस्करण के बाद से अपनी तरह की इस अनूठी कला परियोजना को 5,936 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। छह संस्करणों में 1,335 से अधिक कलाकारों ने छह लाख से अधिक कला प्रेमी दर्शकों का मनोरंजन करते हुए इस मंच पर अपना हुनर दिखाया है।

यूएनएम फाउंडेशन की निदेशक सपना मेहता ने कहा, ‘‘यह महोत्सव वास्तव में हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत का उत्सव बन गया है। यह वास्तव में कलाकारों के लिए अपने नए विचारों और रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का एक मंच बन गया है। हम इस परंपरा को जारी रखने और बनाने के लिए तत्पर हैं। आने वाले वर्षों में यह और भी बड़ा और बेहतर होगा।’’

इस कला महोत्सव में नृत्य, संगीत, रंगमंच और दृश्य कला प्रतिष्ठानों सहित कला रूपों में 96 कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

कला महोत्सव का सातवां संस्करण अगले साल 21 नवंबर से होगा।

भाषा रमण प्रेम अजय

अजय