नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) भारतमाला परियोजना के तहत आने वाली परियोजनाओं सहित 637 परियोजनाओं में मुख्य रूप से भूमि अधिग्रहण के मुद्दों और ठेकेदारों के सामने आने वाली वित्तीय कठिनाइयों जैसे कारकों के कारण देरी हुई है। बुधवार को संसद को इसकी सूचना दी गई।
केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि अप्रत्याशित घटनाओं के अलावा निर्माण सामग्री की कमी जैसे कारणों से भी परियोजनाओं में देरी हुई है।
मंत्री ने कहा, ‘‘भारतमाला परियोजना योजना के तहत आने वाली परियोजनाओं सहित 637 परियोजनाओं के कार्यान्वयन में देरी हुई है…।’’
गडकरी ने कहा कि इन चुनौतियों से पार पाने और परियोजना निष्पादन में तेजी लाने के लिए सरकार ने विभिन्न पहल की हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी विलंबित परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय