भोपाल: 5th pay commission pay scale table महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को एक बार फिर सरकार ने रक्षाबंधन से पहले बड़ी सौगात दी है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने कल देर रात आदेश जारी करते हुए सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर दी है। DA बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों के चेहरे में खुशी छाई हुई है।
Read More: इस राज्य में भारी बारिश ने मचाई तबाही, अब तक 199 लोगों की मौत, कई लापता
5th pay commission pay scale table जारी आदेश के अनुसार सरकार ने पांचवे वेतनमान के तहत आने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 11 प्रतिशत बढ़ाने का आदेश दिया है। जबकि चतुर्थ वेतनमान के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के भत्ते में 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी का आदेश दिया है। रक्षाबंधन से पहले सरकार का ये फैसला कर्मचारियों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
वहीं, दूसरी ओर 6वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को तोहफा दिया है। सरकार ने उनका महंगाई भत्ता (डियरनेस अलाउंस) 9% बढ़ा दिया है। इसके आदेश मंगलवार को जारी कर दिए गए। अब ऐसे कर्मचारियों को 221% के हिसाब से DA मिलेगा।
कर्मचारियों को साधने की दिशा में शिवराज सरकार का बड़ा कदम है। इसके पहले सातवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी सरकार बढ़ा चुकी है। सरकार ने छठवें वेतनमान में वेतन प्राप्त कर रहे कर्मचारियों को देय महंगाई भत्ते की दर में भी बढ़ोतरी कर दी है। यह दर 1 जनवरी 2023 से फायदा मिलेगा। छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों की प्रदेश में संख्या हजारों की तादात में है।