स्वामी फंड से अबतक 50,000 घरों का निर्माण

स्वामी फंड से अबतक 50,000 घरों का निर्माण

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 07:49 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) किफायती और मध्यम आय आवास के लिए विशेष व्यवस्था (स्वामी) निवेश कोष ने 50,000 घरों का निर्माण पूरा करके एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

एसबीआई वेंचर्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ”मील का पत्थर हासिल किया। स्वामी फंड के तहत 50,000 घर पूरे हुए। रुकी हुई परियोजनाओं में घर खरीदने वालों के जीवन को बदला, प्रभावशाली निवेश को फिर से परिभाषित किया और रियल एस्टेट में मानक स्थापित किया।”

इस कोष को वित्त मंत्रालय ने वित्त पोषित किया है और इसका मकसद दबाव वाली तथा पुरानी आवासीय संपत्तियों का वित्तपोषण करना है।

इस कोष का प्रबंधन स्टेट बैंक समूह की कंपनी एसबीआईकैप वेंचर्स लिमिटेड करती है और इसकी स्थापना 2019 में हुई थी। बयान के मुताबिक भारत या वैश्विक बाजारों में इस तरह का कोई दूसरा कोष नहीं है।

कोष का मकसद किफायती, मध्यम आय वर्ग के आवास श्रेणी में आने वाले दबाव वाले, पुराने और रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) में पंजीकृत आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिए वित्तपोषण करना है। इसने अब तक 15,530 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण