मुंबई, 24 मार्च (भाषा) 3एफ ऑयल पाम ने सोमवार को कहा कि वह आंध्र प्रदेश के अय्यावरम गांव में पाम के बागानों का पायलट ड्रोन सर्वेक्षण सफलतापूर्वक करने के बाद देश भर में अपनी प्रिसिज़न फ़ार्मिंग तकनीक पहल को आगे बढ़ाने की योजना बना रहर है।
कंपनी ने बयान में कहा कि पिछले तीन दिन के दौरान सर्वेक्षण में 530 किसानों के स्वामित्व वाले 800 भूखंडों को शामिल किया गया, जिसमें लगभग 1,150 हेक्टेयर का सटीक जीपीएस कवरेज के साथ मानचित्रण किया गया।
सर्वेक्षण में बागानों की स्वास्थ्य निगरानी और कीटों और पोषक तत्वों की कमी का जल्द पता लगाने के लिए पेड़ों की सटीक गणना और एफएफबी (ताजे फलों के गुच्छे) का अनुमान लगाने पर ध्यान केंद्रित किया गया।
3एफ ऑयल पाम के कृषि प्रमुख किलारी श्रीनिवास राव ने कहा, ‘‘यह पहल बेहतर और अधिक कुशल खेती के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्रायोगिक परियोजना की सफलता के साथ, हमारा लक्ष्य पूरे भारत में ड्रोन-आधारित सर्वेक्षणों का विस्तार करना है, जिसमें 30,000 हेक्टेयर बागान, 14,000 किसान, 21,000 भूखंड शामिल हैं, जो उन्नत कृषि समाधानों के साथ किसानों का समर्थन करते हैं।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय