PM Kisan Samman Nidhi: कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 32.91 लाख अयोग्य लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 2,326 करोड़ रुपये भेजे जा चुके हैं। इनमें कुछ टैक्स जमा करने वाले लोग भी हैं, राज्य सरकारें इसकी जांच कर ही हैं, जांच में अयोग्य पाए जाने वाले लाभार्थियों से पैसे की वसूली की जाएगी।
ये भी पढ़ें: पृथ्वी के अंदर उपलब्ध ऊष्मा का उपयोग कर स्वच्छ ऊर्जा पैदा करेगी ओएनजीसी
गौरतलब है कि मोदी सरकार पीएम-किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6,000 रुपये देती है। यह राशि 3 किस्त में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है किसानों को मिली इस मदद से उन्हें खेती करने में काफी आसानी होती है, केंद्रीय कृषि मंत्री ने बताया कि इस स्कीम में कई तरह के वेरिफिकेशन प्रॉसेस को अपनाया गया है ताकि कम से कम गलतियां हो सकें और योग्य लाभार्थी को ही इस स्कीम का लाभ मिल सके।
ये भी पढ़ें: रुपया चार पैसे की गिरावट के साथ 72.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ
राज्यसभा में एक लिखित जवाब में कृषि मंत्री ने कहा कि वेरिफिकेशन प्रक्रिया के तहत यह पाया गया कि 2,326.88 करोड़ रुपये 32,91,152 अयोग्य लाभार्थियों के खाते में भेजा जा चुका है, इसमें कुछ टैक्स जमा करने वाले व्यक्ति भी हैं।’ उन्होंने यह भी बताया कि कुछ मामलों में ब्लॉक/जिला अधिकारियों ने गलत तरीके से अयोग्य किसानों को इस स्कीम का फायदा दिया है।
ये भी पढ़ें: केनरा बैंक ने ऋण, जमाओं पर ब्याज दरों में 0.1 प्रतिशत की कटौती की
PM Kisan Samman Nidhi के तहत कनार्टक में 2,03,819 गलत रजिस्ट्रेशन हुए हैं और इनके खिलाफ FIR दर्ज कर लिया गया है। तमिलनाडु में ऐसे करीब 6 लाख मामले आए हैं और इनमें से 158.57 करोड़ रुपये वापस वसूले भी जा चुके हैं। तमिलनाडु में अब तक 16 एफआईआर दर्ज हुआ है और 100 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। गुजरात में 7,000 किसानों को इस स्कीम के लिए अयोग्य करार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: बाजार में छठे दिन तेजी जारी, सेंसेक्स पहली बार 51,000 के ऊपर पहुंचा
केंद्र सरकार ने जम्मू- कश्मीर, मेघालय, लद्दाख और असम को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के पीएम-किसान पोर्टल को UIDAI के जरिए इंटीग्रेट किया गया है। इस पोर्टल को इनकम टैक्स डेटाबेस से भी जोड़ा गया है ताकि स्कीम का फायदा लेने वाले ऐसे लोगों का पता लगाया जा सके जो इनकम टैक्स जमा करते हैं।