Brother Marries his Own Sister
नई दिल्लीः LIC’s Kanyadan policy लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानी एलआईसी बेटियों के लिए कन्यादान पॉलिसी लेकर आई है। इस स्कीम के जरिए आप अपनी बेटी की शादी के लिए बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आपको एक समय यानी कुछ सालों तक निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर आपको एक बड़ा फंड मिल जाएगा। तो चलिए जानते है एलआईसी की इस खास स्कीम के बारे में…
LIC’s Kanyadan policy कन्यादान पॉलिसी में आपको रोजाना 121 रुपये यानी हर महीने 3600 रुपये के करीब प्रीमियम देना होता है। आप चाहें तो इससे कम प्रीमियम पर भी पॉलिसी ले सकते हैं। लेकिन इससे मिलने वाली रकम भी कम हो जाएगी। आपको 121 रुपये रोजाना निवेश करने पर 25 साल बाद 27 लाख रुपये मिलेंगे।
Read more : ‘क्या समझते हो अकेली हूं…10 जूते मारूंगी..गिनूंगी एक’, BJP कैंडिडेट पर धमकाने का आरो, VIDEO वायरल
पॉलिसी की समयसीमा
अगर आप अपनी बेटी के लिए पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy In Hindi) लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र कम से कम 30 साल जरूर होनी चाहिए, बेटी की उम्र कम से कम 1 साल होना जरूरी है। ये पॉलिसी वैसे तो 25 साल के लिए है, लेकिन प्रीमियम सिर्फ 22 साल तक ही देना है। बाकी के 3 साल के लिए कोई प्रीमियम नहीं देना होगा। लेकिन ध्यान देने वाली बात ये भी है कि बेटी की उम्र के हिसाब से इस पॉलिसी की समयसीमा (Tenure) घटाई भी जा सकती है।
Read more : CSK को बड़ा झटका! IPL 2022 से बाहर हो सकते है कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, जानिए वजह…
डेथ बेनेफिट भी मिलेगा
अगर पॉलिसी लेने पर पॉलिसीधारक की मृत्यु (LIC Kanyadan Policy Death Benefits) हो जाए तो उसके परिवार को प्रीमियम अदा नहीं करना होगा। अगर मौत एक्सीडेंटल है तो परिवार को 10 लाख रुपये एकमुश्त मिलेंगे। अगर मौत सामान्य हालातों में हुई है तो 5 लाख रुपये मिलेंगे। साथ ही परिवार को मैच्योरिटी तक हर साल 50,000 रुपये भी मिलेंगे। यानी इस प्लान में डेथ बेनेफिट भी शामिल है। 25 साल बाद 27 लाख रुपये की रकम नॉमिनी को दी जाएगी।