26km की माइलेज 1 लीटर पेट्रोल में, अच्छी एवरेज देने वाली 10 कार की लिस्ट.. जानिए

26km mileage in 1 liter petrol, list of 10 cars giving good average

  •  
  • Publish Date - December 23, 2021 / 01:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

Best cars with Good Mileage : नई दिल्ली। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम तेजी से बढ़ें है। ऐसे में बाजार में 26kmpl से ज्यादा माइलेज देने वाली कार भी आ रही हैं। आप नई कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो ऐसी 10 कारों के बारे में जान लीजिए। इनमें से 8 कार मारुति सुजुकी की हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बेहतर माइलेज में ये हैं मारुति सुजुकी की कारें

मारुति न्यू सेलेरियो- मारुति की न्यू सेलेरियो में दमदार माइलेज मिल रहा है। कंपनी की दावा है कि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल 26.68kmpl का माइलेज देता है। हालांकि, इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 24.97kmpl है। कंपनी ने कार में डुअल जेट K10 पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 67hp और टॉर्क 89Nm है। वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.99 लाख रुपए से शुरू है।

पढ़ें- एक पारी में 10 विकेट लेकर इतिहास रचने वाले गेंदबाज को किया टीम से बाहर

मारुति एस-प्रेसो- मारुति एस-प्रेसो का माइलेज 21.7kmpl है। पेट्रोल इंजन में बेस्ट माइलेज देने वाली दूसरी कार मारुति डिजायर है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल 24.12kmpl का माइलेज देता है। हालांकि, इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 23.26kmpl है। कंपनी ने कार में 1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 88.50hp और टॉर्क 113Nm है। वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है।

पढ़ें- पंजाब: किसान आंदोलन के तीसरे दिन 128 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित, 59 ट्रेनें रद्द

मारुति सुजुकी इग्निस- बेस्ट माइलेज देने वाली लिस्ट में मारुति सुजुकी इग्निस का भी नाम है। इसका माइलेज 20.89kmpl है। कार में 1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन दिया है। इसका मैक्सिमम पावर 83hp और मैक्सिमम टॉर्क 113Nm है। खास बात यह है कि इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में खरीद सकते हैं। इग्निस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.10 लाख रुपए है।

पढ़ें- PM KISAN Yojana: 10वीं किस्त जारी करने की तारीख तय, इन किसानों को मिलेंगे ₹4000

मारुति स्विफ्ट- माइलेज के मामले में मारुति की कार दूसरों की तुलना में बेहतर होती हैं। यही वजह है कि इस लिस्ट में मारुति स्विफ्ट का नाम भी शामिल है। कंपनी का दावा है कि ये 23.76kmpl का माइलेज देती है। इसमें 1.2-लीटर फोर सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है, जिसका मैक्सिम पावर 90hp और मैक्सिमम टॉर्क 113Nm है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए है।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: इस विभाग के अधिकारियों को मिला उच्चतर वेतनमान.. देखिए अफसरों के नाम

मारुति डिजायर- पेट्रोल इंजन में बेस्ट माइलेज देने वाली दूसरी कार मारुति डिजायर है। कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल 24.12kmpl का माइलेज देता है। हालांकि, इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 23.26kmpl है। कंपनी ने कार में 1.2-लीटर K12M पेट्रोल इंजन दिया है। इसका पावर 88.50hp और टॉर्क 113Nm है। वही इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपए से शुरू है।

पढ़ें- 300 दिन की वैधता.. रोजाना 2 जीबी डेटा.. BSNL के इस धमाकेदार प्लान से JiO-Airtel पर बढ़ा दबाव

मारुति वैगनआर- मारुति की वैगनआर का माइलेज 21.79kmpl है। इस कार को 1.0-लीटर और 1.2-लीटर इंजन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 1.0-लीटर का मैक्सिमम पावर 68hp और मैक्सिमम टॉर्क 90Nm है। वहीं, 1.2-लीटर इंजन का मैक्सिमम पावर 83hp और मैक्सिमम टॉर्क 113Nm है। दोनों इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.93 लाख रुपए है।