नई दिल्लीः 20 Rs Rare Note कोरोना संक्रमण ने समाज के हर वर्ग को प्रभावित किया है। संक्रमण के चलते कई लोगों से उनका रोजगार छीन गया तो कई लोगों के पास खाने तक के लाले पड़ गए। लेकिन कई ई कॉमर्स कंपनियां हैं, जो आपको घर बैठे पैसा कमाने का मौका दे रही है।
20 Rs Rare Note अगर आपके पास 20 रुपये का नोट है तो फिर आप मोटी कमाई घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। इस नोट को एक्सचेंज करके आपको हजारों रुपये मिल जाएंगे। दरअसल आरबीआई ने 12 अलग-अलग मूल्यवर्ग में इंडियन करंसी के नोट जारी किए थे। इसमें यह 20 भारतीय रुपये का बैंकनोट (इसमें तारीख श्रृंखला नहीं)भी शामिल है। नए नियमों के अनुसार, हर नोट छपाई की तारीख और उसकी वैधता का वर्ष लिखा होना चाहिए। संयोग से काफी सारे नोटों पर तारीख और वर्ष लिखने रह गए। ऐसे में इसे बदल कर आप मोटी रकम पा सकते हैं।
Read More: सूरजपुर में 12वीं की छात्रा से रेप, आक्रोशित ग्रामीणों और छात्रों ने किया चक्काजाम
वहीं, आरबीआई ने 2001 में 20 रुपये के नोट जारी करना शुरू किया था, हालांकि, 2005 में उन्हें प्रचलन से वापस ले लिया गया था। इस 20 रुपये के बैंक नोट के पीछे कोई तारीख नहीं है. यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि एक वैध 20 रुपये के नोट में जारी करने का वर्ष पीछे की तरफ छपा होना चाहिए. बिना तारीख के 20 रुपये के इन पुराने नोटों को तारीख के साथ इसी तरह डिजाइन किए गए 20 भारतीय रुपये के नोटों से बदल दिया गया है।
वहीं, अब यह दिलचस्प हो जाता है कि क्या आपके पास बिना तारीख वाला 20 रुपये का बैंकनोट है? तो जानें आप इसे नकद में कैसे बदल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Leftovercurreny.com वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद यहां आप ‘Add to Wallet’ बटन पर क्लिक करें। यहां पर आपको बताना होगा कि आप 20 रुपये के बिना तारीख-वर्ष वाले कितने नोटों को एक्सचेंज करना चाहते हैं। आप जितने भी नोट एक्सचेंज करेंगे, उतनी ही मनी आपके वॉलेट में एड होती जाएगीA बता दें कि इस ट्रांजेक्शन के 5 दिनों के अंदर आपको पैसे मिल जाएंगे।
Read More: यहां सड़क हादसों में सात की मौत, मृतकों में एक 6 महीने का बच्चा भी शामिल
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता. आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।