नई दिल्ली: कहते हैं न शौक बड़ी चीज है, शौक पूरा करने की चाहत में इंसान सारी हदें पार कर जाते हैं। दुनियाभर में कई तरह के शौकीन होते हैं। ऐसे ही कुछ लोग होते हैं जो नोटों का कलेक्शन करते हैं। तो ऐसे लोगों को मोटी कमाई करने का मौका आया है। अगर आपके पास पुराने सिक्कों का संग्रह है तो आपके लिए यह सौदा काफी फायदे का हो सकता है।
Read More: ‘तुम्हारी मां की हत्या दूंगा’ संगीत टीचर ने धमकी देकर महिला सिंगर को बनाया हवस का शिकार
यह सिक्का बहुत ज्यादा पहले का नहीं है। यह महज आज के 27 साल पूर्व बनाया गया था। इस सिक्के की कीमत 5 लाख रुपए तय की गई है। वहीं, आजादी के पहले के 1 रुपए के सिक्के की कीमत 2 लाख रुपए तय की गई है। इसके अलावा, सन 1918 में बने सिक्के जिस पर जॉर्ज पंचम की तस्वीर है उसकी कीमत 9 लाख रुपए तय की गई है।
Read More: शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट, सेंसेक्स 361 अंक टूटा
RBI की हिदायत का भी रखें ध्यान
पुराने सिक्कों और इस तरह के नोटों की बिक्री को लेकर केंद्रीय बैंक आरबीआई ने लोगों को अलर्ट किया है। एक्सपर्ट्स बताते हैं कि किसी वेबसाइट पर ऐसे नोटों और दुर्लभ सिक्कों की ऑनलाइन बिक्री दो पार्टी के बीच के नेगोशिएशन पर निर्भर करती है। इसमें आरबीआई का कोई रौल नहीं होता। आरबीआई अपनी ओर से इससे बचने के लिए सतर्क करती रहती है। ऐसे में लोगों को किसी तरह के झांसे में नहीं आना चाहिए।