1st May 2024 New Rules
नई दिल्ली: आज एक मई से देशभर के अलग-अलग सेक्टर्स में कई महत्वपूर्ण बदलाव लागू कर दिए जायेंगे। (1st May Banks New Rules) यश बदलाव सार्वजानिक सेवाओं से जुडी होंगी लिहाजा इसका सीधा असर आमा आदमी के जेब पर पड़ेगा। बात करें अहम बदलावों की तो आज से 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम सस्ते हुए हैं। इसका सीधा फायदा छोटे-बड़े व्यापारियों को होगा। वही इससे इतर बैंकों के सेविंग खाते से जुड़े चार्ज तक कई बदलाव शामिल हैं। तो आइये जानते हैं दो प्रमुख बड़े बदलाव के बारें में।
PM Modi Visit Gujarat: PM मोदी का आज से दो दिवसीय गुजरात दौरा, कई बड़ी रैलियों को करेंगे संबोधित
बैंक के बदलेंगे नियम
यस बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, सेविंग्स अकाउंट्स के अलग-अलग वैरिएंट्स के मिनिमम एवरेज बैलेंस में बदलाव किया गया है। अकाउंट प्रो मैक्स में मिनिमम एवरेज बैलेंस 50 हजार रुपये होगा। वहीं मैक्सिमम चार्ज के लिए एक हजार रुपये की सीमा तय की गई है। सेविंग अकाउंट प्रो प्लस, Yes Essence SA, Yes Respect SA में अब मिनिमम बैलेंस 25 हजार रुपये होगा। इस अकाउंट के लिए चार्जेस की अधिकतम सीमा 750 रुपये तय कर दी गई है। इसी के साथ सेविंग अकाउंट प्रो में अब मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये रखना होगा। चार्जेस के लिए मैक्सिमम सीमा 750 रुपये तय की गई है। ये बदलाव 1 मई से लागू हेा जाएंगे।
देनी होगी सालाना फीस
आईसीआईसीआई बैंक ने भी अपने सेविंग खाते से जुड़े सर्विस चार्ज के नियम बदल दिए हैं। अब डेबिट कार्ड के लिए शहरी क्षेत्र में ग्राहकों को 200 रुपये की और ग्रामीण क्षेत्र में 99 रुपये की सालाना फीस देनी होगी। इसी के साथ अब बैंक के 25 पन्नों के चेक बुक के लिए आपको किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा। (1st May Banks New Rules) वहीं ग्राहकों को प्रति पेज 4 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा। अब आईएमपीएस के ट्रांजैक्शन अमाउंट 2.50 रुपये से लेकर 15 रुपये प्रति ट्रांजैक्शन के बीच तय कर दिया गया है।