हैदराबाद, नौ सितंबर (भाषा) अरविंद पनगढ़िया की अध्यक्षता में 16वें वित्त आयोग ने तेलंगाना के अपने दौरे के तहत सोमवार को यहां कई राजनीतिक दलों, स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों और उद्योग मंडलों के साथ बैठकें कीं।
आयोग ने शहरी स्थानीय निकायों के महापौरों और अन्य प्रमुखों, ग्रामीण स्थानीय निकायों के प्रतिनिधियों, राज्य वित्त निगम के चेयरमैन और सीआईआई जैसे उद्योग मंडलों के प्रतिनिधियों से चर्चा की।
इस दौरान कांग्रेस, भाजपा, बीआरएस और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात भी की गई।
भाषा अजय पाण्डेय
पाण्डेय