15 Rs Kilo Tamatar: इंदौर। मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही टमाटर के तेवर भी दिनों-दिन बदलते जा रहे हैं। कहीं-कहीं तो टमाटर के दाम सेंचुरी पार करने की तैयारी में है। जुलाई अंत और अगस्त की शुरुआत में जो टमाटर 80 रुपए किलो तक बिक रहा था। टमाटर के दाम गांवों में 10 से 15 रुपये जबकि अलग-अलग शहरों में 15 से 40 रुपये प्रति किलो तक आ गया है। इसके चलते अब मध्यप्रदेश के मालवा-निमाड़ के टमाटर उत्पादक किसान निराश हैं।
15 से 20 रुपये किलो बिक रहा टमाटर
रतलाम मंडी में जिले सहित अन्य स्थानों से टमाटर की आवक बढ़ते ही भाव धड़ाम से नीचे आ गए हैं। एक महीने पहले 150 से 200 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर अब 30 से 40 रुपये किलो बिक रहे हैं। थोक मंडी में टमाटर 15 से 20 रुपये किलो बिक रहा है। वहीं, धार और खंडवा में टमाटर करीब 20 रुपये किलो बिक रहा है। हालांकि, अभी व्यापक स्तर पर किसानों ने टमाटर नहीं लगाया है। वर्तमान में टमाटर के दाम कमजोर हैं। किसानों के लिए नुकसान की स्थिति बन रही है। खंडवा में एक माह पहले 200 रुपये किलो बिक रहा था।
अभी और गिरेंगे टमाटर के भाव
बता दें कि टमाटर की ज्यादातर आवक महाराष्ट्र के नासिक से हो रही है। आवक ज्यादा होने के कारण कहा जा रहा है कि टमाटर के दाम और गिर सकते हैं। दरअसल, ज्यादातर राज्यों में बारिश की वजह से सब्जियों की फसलों को काफी नुकसान हुआ। इसकी वजह से मंडियों में सब्जियों की आवक घट गई थी, जिसके चलते सब्जियों के रेट तेजी से बढ़ गए थे। लेकिन, अब बारिश थमने के बाद मौसम साफ होने की वजह से फिर से मंडी में सब्जियों की आवक बढ़ी है। यही वजह है कि टमाटर सहित कई सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसदी गिरावट आई है।