फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस में 14.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,336 करोड़ रुपये में बिकी

फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस में 14.24 प्रतिशत हिस्सेदारी 3,336 करोड़ रुपये में बिकी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 10:09 PM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 10:09 PM IST

नयी दिल्ली, 26 सितंबर (भाषा) अमेरिकी फर्म टीपीजी, पीक एक्सवी पार्टनर्स और नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स ने बृहस्पतिवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये 3,336 करोड़ रुपये में फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस में 14.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी।

शेयर बाजारों के आंकड़ों के मुताबिक, यह हिस्सेदारी गोल्डमैन सैक्स, नोमुरा, मॉर्गन स्टेनली, आईएमएफ और फिडेलिटी जैसे निवेशकों ने खरीदी है।

निजी इक्विटी फर्म टीपीजी ने अपनी शाखा टीपीजी एशिया-7 एसएफ के जरिये, पीक एक्सवी पार्टनर्स ने अपनी सहयोगी पीक एक्सवी पार्टनर्स इन्वेस्टमेंट वी और नॉरवेस्ट वेंचर पार्टनर्स ने अपनी मॉरीशस शाखा के जरिये बीएसई और एनएसई पर अलग-अलग थोक सौदों के जरिये शेयरों की बिक्री की।

इन थोक सौदों के जरिये गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस में 4.16 करोड़ से अधिक शेयर यानी 14.24 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची गई।

बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के आंकड़ों से पता चलता है कि तीनों फर्मों ने शेयरों को औसतन 800.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचा जिससे सौदे का कुल मूल्य 3,335.91 करोड़ रुपये हो गया।

इस लेनदेन के बाद टीपीजी अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस से बाहर निकल गया जबकि पीक एक्सवी पार्टनर्स की हिस्सेदारी 6.25 प्रतिशत से घटकर 4.03 प्रतिशत रह गई।

बुधवार को गोल्डमैन सैक्स ने बीएसई पर फाइव-स्टार बिजनेस फाइनेंस के 5.52 लाख शेयर 45 करोड़ रुपये से अधिक में खरीदे थे।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय