Gold Price: सोने की कीमतों में लगातार आ रही गिरावट पर सोमवार को ब्रेक लग गया। हालांकि दाम में बहुत ज्यादा तेजी नहीं आई है। एमसीएक्स पर सोमवार को सोना 73 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 44,756 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। शुक्रवार को सोना 44683 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोमवार सुबह 9.45 बजे के करीब एमसीएक्स पर सोना 44724 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था।
ये भी पढ़ें:31 मार्च से पहले करलें ये जरूरी काम, वरना पैन, KCC, GST, FD और बैंक से जुड़ी …
सोने की तरह ही चांदी में भी तेजी का रुख है। MCX पर सोमवार को चांदी 852 रुपये की तेजी के साथ 66455 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली। शुक्रवार को कारोबार बंद होने परचांदी 65,603 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। सोमवार सुबह 9.45 बजे के करीब एमसीएक्स पर चांदी का भाव 66430 रुपये प्रति किलो के लेवल पर चल रहा था।
ये भी पढ़ें: अदाणी ग्रीन एनर्जी की इकाई ने गुजरात में 100 मेगावाट का पवन ऊर्जा स…
सोने और चांदी के हाजिर भाव की बात करें तो शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 522 रुपये की गिरावट के साथ 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold price today) रह गया। सोने की तरह ही चांदी में भी गिरावट दर्ज की गई और चांदी 1822 रुपये गिरकर 64,805 रुपये प्रति किलो ग्राम (Silver price today) पर आ गई।
ये भी पढ़ें: फ्यूचर समूह की महिला कम्रचारियों की उनकी जीविका की रक्षा के लिये प्…
हाजिर बाजार में सोने का भाव इसके रिकॉर्ड हाई से 13121 रुपये नीचे आ चुका है। अगस्त 2020 में दिल्ली सराफा बाजार में सोने का हाजिर भाव 57008 रुपये प्रति 10 ग्राम के मार्क पर पहुंच गया था। यह सोने का अब तक का उच्च स्तर था। अब यह 43,887 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। सिर्फ इसी साल में सोने में 5000 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है।
रुपये में गिरावट से एयर इंडिया के लागत ढांचे पर…
2 hours ago