बरेली में बनेगा 100 बिस्तरों का ईएसआईसी अस्पताल, गंगवार ने किया भूमि पूजन

बरेली में बनेगा 100 बिस्तरों का ईएसआईसी अस्पताल, गंगवार ने किया भूमि पूजन

बरेली में बनेगा 100 बिस्तरों का ईएसआईसी अस्पताल, गंगवार ने किया भूमि पूजन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:39 pm IST
Published Date: October 26, 2020 12:57 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने रविवार को बरेली में कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के 100 बिस्तरों के अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया का शुभारंभ किया। बरेली गंगवार का संसदीय क्षेत्र भी है। उन्होंने अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया।

गंगवार की संसद में यह आठवीं पारी है।

श्रम मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष कुमार गंगवार ने रविवार को बरेली में 100 बिस्तरों के ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि पूजन किया।’’

 ⁠

गंगवार ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार के अलावा जिला प्रशासन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों की चिकित्सा जरूरतों का सपना पूरा होने जा रहा है।

एक बयान में उन्होंने कहा कि इससे ईएसआईसी द्वारा संचालित ईएसआई योजना के बीमित लोगों की परेशानियां दूर होंगी। अभी उन्हें उच्च स्तर के इलाज के लिए एम्स, दिल्ली या लखनऊ जाना पड़ता है।

मंत्री ने कहा कि ईएसआईसी अस्पताल की सुविधाएं मामूली प्रयोग शुल्क के साथ आम लोगों को भी उपलब्ध होंगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में