पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 10 लाख घर हुए रोशन : जोशी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 10 लाख घर हुए रोशन : जोशी

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से 10 लाख घर हुए रोशन : जोशी
Modified Date: March 11, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: March 11, 2025 5:03 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मार्च (भाषा) केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के तहत अबतक 10 लाख से अधिक घरों को सौर बिजली मिली है।

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना छतों पर सौर प्रणाली (रूफटॉप) लगाने की दुनिया की सबसे बड़ी सौर पहल है। इसके तहत मार्च, 2027 तक एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा से जोड़ने का लक्ष्य है।

जोशी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारत ने सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से सशक्त बनाया गया है। इससे पर्यावरण के मोर्चे पर स्थिरता, सामर्थ्य और आत्मनिर्भरता का नया युग शुरू हुआ है।’’

 ⁠

प्रधानमंत्री मोदी ने 75,021 करोड़ रुपये के व्यय के साथ 15 फरवरी, 2024 को इस योजना की शुरुआत की थी। इस पहल का उद्देश्य छत पर सौर पैनल लगाने की सुविधा देकर घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है।

इस योजना के तहत बिजली वितरण कंपनियों को राज्य क्रियान्वयन एजेंसियों (एसआईए) के रूप में नामित किया गया है।

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में