Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt : नयी दिल्ली: विक्रम देव दत्त ने सोमवार को कोयला सचिव का पदभार संभाल लिया। दत्त ने वी एल कांता राव का स्थान लिया। राव वर्तमान में खान सचिव के रूप में कार्यरत हैं। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।
Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt राव से पहले अमृत लाल मीणा कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मीणा को उनके गृह कैडर बिहार वापस भेजा गया। वहां उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के 30 अगस्त के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दी थी।
A 1993-batch IAS officer (AGMUT) cadre, Vikram Dev Dutt assumes Charge as Coal Secretary
He previously served as the Director General of the Directorate General of Civil Aviation (DGCA)
Read here: https://t.co/vwSXwXZbGW @CoalMinistry pic.twitter.com/J4bKDsjNbb
— PIB India (@PIB_India) October 21, 2024