Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt

New Coal Secretary of India: सिविल एविएशन डायरेक्टर IAS विक्रम देव दत्त बने देश के नए कोयला सचिव.. लेंगे एल कांता राव की जगह,

Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt विक्रम देव दत्त ने कोयला सचिव का पदभार संभाला

Edited By :   Modified Date:  October 21, 2024 / 03:37 PM IST, Published Date : October 21, 2024/2:56 pm IST

Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt : नयी दिल्ली: विक्रम देव दत्त ने सोमवार को कोयला सचिव का पदभार संभाल लिया। दत्त ने वी एल कांता राव का स्थान लिया। राव वर्तमान में खान सचिव के रूप में कार्यरत हैं। कोयला मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश कैडर के 1993 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी दत्त इससे पहले नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) में महानिदेशक के रूप में कार्यरत थे।

MP News: पैदा करने वाली मां पर अत्याचार.. महाकाल की कर रहा जय जयकार! मां को कमरे में बंद कर बेटा-बहू गए उज्जैन, लौटने से पहले थम गई सांसें

Union Coal Secretary Vikram Dev Dutt राव से पहले अमृत लाल मीणा कोयला सचिव के पद पर कार्यरत थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी मीणा को उनके गृह कैडर बिहार वापस भेजा गया। वहां उन्हें मुख्य सचिव नियुक्त किया गया। कार्मिक मंत्रालय के 30 अगस्त के आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने बिहार सरकार के अनुरोध पर मीणा को उनके मूल कैडर में वापस भेजने को मंजूरी दी थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो