Superintendent of police Transfer-Posting Order : शिलांग: मेघालय राज्य के पुलिस महकमें में फेरबदल सामने आया है। राज्य शासन के गृह विभाग ने तीन भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया है। बताया गया है कि आदेश जारी होते ही सभी प्रभावित अधिकारियों को तत्काल नए पदस्थापना स्थल में आमद देनी है।
📍Meghalaya
▶️Vivek Syiem, IPS, has been appointed as the new Superintendent of Police (SP), East Khasi Hills
▶️Goldenbert D. Kharwanlang, IPS, has been appointed as SP, Anti-Terror Squad, Shillong
▶️Jagpal Singh Dhanao, IPS, has taken over as SP,…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 20, 2024
जारी सूची के मुताबिक़ आईपीएस विवेक सीयेम को पूर्व खासी हिल्स जिले का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। इसी तरह गोल्डनबर्ट डी. खारवानलांग को शिलांग के आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) का एसपी नियुक्त किया गया है। आदेश के अनुसार जगपाल सिंह धनाव ने एसपी, शिलांग एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का पदभार संभाला है।
Superintendent of police Transfer-Posting Order : एक अन्य आदेश के अनुसार डीओपीटी सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे छुट्टी 20 दिसंबर से छुट्टी पर जा रहे हैं। इस दौरान उनका कार्य IAS वी श्रीनिवास अतिरिक्त रूप से देखेंगे। भारतीय प्रशासनिक सेवा में 1987 बैच के अधिकारी तुहिन कांता पांडे की छुट्टी पर अनुपस्थिति की अवधि के दौरान कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DOPT) के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार वी श्रीनिवास (IAS: 1989) को 20.12 2024 से 25.12.2024 तक सौंपा गया है।
वर्तमान में, श्रीनिवास प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग तथा पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग के सचिव हैं। श्रीनिवास अपने वर्तमान दायित्व के साथ-साथ डीओपीटी के सचिव का कार्य भी देखेंगे।
Follow us on your favorite platform: