Salary stoppage order letter issued by dirstict collector

Salary stoppage order letter: जिला शिक्षा अधिकारी समेत सभी BEO का रोका गया नवम्बर महीने का वेतन, कलेक्टर के आदेश से एजुकेशन डिपार्टमेंट में हड़कंप, जानें वजह

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector अपार आईडी से संबंधित संतोषजनक प्रगति दर्ज होने तक समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक एवं संकुल स्रोत समन्वयक के माह नवंबर 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है।

Edited By :   Modified Date:  November 26, 2024 / 09:45 PM IST, Published Date : November 26, 2024/9:45 pm IST

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector: जगदलपुर: बस्तर के जिला कलेक्टर हरीश एस ने जिले के शिक्षा अधिकारी और एक अन्य अफसर के वेतन आहरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी हैं। इस संबंध में जिला प्रशासन की तरफ से विधिवत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

Read More: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा; महाराष्ट्र में अगले सीएम को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector: जारी आदेश में बताया गया है कि, आज मंगलवार को कलेक्टर महोदय द्वारा लिये गये समय-सीमा की बैठक में “APAAR – ID” से संबंधित प्रगति पर समीक्षा की गई। राज्य द्वारा किये गये जिला स्तरीय आंकलन में “APAAR – ID” की प्रगति में बस्तर जिला संपूर्ण राज्य में 28वें क्रम पर आने एवं निरंतर 01 माह से किसी भी प्रकार की कोई प्रगति परिलक्ष्ति न होने पर कलेक्टर महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुये जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक के माह नवंबर 2024 के वेतन – आहरण पर रोक लगाई गई है।

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector: चूंकि अपार आई डी का कार्य राष्ट्रीय महत्व से संबंधित है जिसे संपूर्ण जिले में मिशन मोड में समन्वित कार्य के तौर पर संपादित किया जाना है। उपरोक्त दर्ज जिले की न्यून प्रगति को देखने से यह स्पष्ट को रहा है कि विकासखण्ड एवं संकुल स्तर पर आपके द्वारा किसी प्रकार की कोई रुचि इस कार्य हेतु नहीं ली गई है, जिसके कारण उक्त स्थिति निर्मित हुई एवं राज्य में जिले की छबि प्रभावित हुई है।

Read Also: Rahul gandhi viral video: ‘राहुल गांधी ने किया राष्ट्रपति का अनादर!’.. BJP ने जारी किया संसद का Video, आप भी देखें..

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector: अतः अपार आईडी से संबंधित संतोषजनक प्रगति दर्ज होने तक समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक एवं संकुल स्रोत समन्वयक के माह नवंबर 2024 के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाती है। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि आगामी सप्ताह तक संतोषजनक प्रगति न पाये जाने पर आगामी कठोर कार्यवाही हेतु नस्ती कलेक्टर महोदय के समक्ष प्रस्तुत की जावेगी।

Salary stoppage order letter issued by dirstict collector by satya sahu on Scribd

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो