Principals removed from 9 schools of Janjgir Champa: जांजगीर-चाम्पा: जिले के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल सामने आया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर जिले के शिक्षा विभाग ने अलग अलग स्कूल में पदस्थ 9 प्राचार्यों को हटा दिया है। उनकी जगहों पर नए शिक्षकों को स्कूलों की कमान सौंपी गई है। जिन स्कूलों के प्राचार्यों पर कार्रवाई हुई है उनमें बम्हनीडीह ब्लॉक के 5, नवागढ़ खंड के 3 और पामगढ़ विकासखंड का एक स्कूल शामिल है।
Principals removed from 9 schools of Janjgir Champa: आदेश में बताया गया हैं कि जांजगीर-चांपा जिले में जिला कलेक्टर के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार हेतु उत्कृष्ठ जांजगीर अभियान अंतर्गत विकासखण्ड स्तरीय समीक्षा बैठक दिनांक 08.11.2024 एवं 09.11. 2024 को आयोजित की गई थी। बैठक में मासिक एवं त्रैमासिक परीक्षा परिणाम निम्न स्तर का होने के कारण प्रभारी प्राचार्यो का प्रभार परिवर्तन किया गया है।
Deo Janjgir Exam Principal Charge 1250729 (1) by satya sahu on Scribd