Minister Kedar Kashyap New OSD
Minister Kedar Kashyap New OSD: रायपुर: छत्तीसगढ़ के वनमंत्री केदार कश्यप के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यानी ओएसडी रहे जितेन्द्र गुप्ता को हटा दिया गया है। उनकी जगह पर प्रदीप कुमार वैद्य को नियुक्ति दी गई है। इस संबंध में जीएडी यानी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से विधिवत आदेश जारी कर दिया गया है।
Minister Kedar Kashyap New OSD: बता दें कि नए ओएसडी प्रदीप कुमार वैद्य फिलहाल कांकेर जिले में ज्वाइंट कलेक्टर के पद पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जितेंद्र गुप्ता की सेवाएं उनके मूल विभाग संचालक, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर को वापस कर दी गई हैं।