Madhya Pradesh State Police Service Transfer Order PDF: भोपाल: राज्य सरकार ने प्रदेश पुलिस सेवा के 8 पुलिस अफसरों की तबादला सूची जारी की है। इस सूची में प्रभावित सभी अधिकारी उप पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी स्तर के है। जारी सूची के अनुसार सत्येंद्र घनघोरिया सिटी एसपी रतलाम बनाए गए। इसी तरह अरविंद सिंह तोमर एसडीओपी बदनावर धार, अभिनव बारंगे सीएसपी खंडवा, शेर सिंह भूरिया एडिशनल एसपी (अजाक) रतलाम, विवेक गुप्ता सीएसपी पीथमपुर, अमित कुमार मिश्रा एडिशनल एसपी भोपाल और वैशाली सिंह को बालाघाट सीएसपी की कमान सौंपी गई है।
Madhya Pradesh State Police Service Transfer Order PDF
Follow us on your favorite platform: