रांची। IPS Anurag Gupta becomes the new Director General of Police of Jharkhand: कल ही झारखण्ड प्रदेश में हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो वही आज प्रदेश के नए पुलिस कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही चार आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला किया है।
IPS Anurag Gupta becomes the new Director General of Police of Jharkhand: दरअसल झारखंड के नए डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) फिर से अनुराग गुप्ता बनाए गए हैं। वह 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अजय कुमार सिंह डीजीपी पद से हटा दिए गए हैं। उन्हें झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक बनाया गया है। ,वह 1989 बैच के आईपीएस अफसर हैं। गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
IPS Anurag Gupta becomes the new Director General of Police of Jharkhand: जारी आदेश के मुताबिक देवघर एसपी का भी तबादला किया है। जैप-5 के समादेष्टा अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर एसपी के पद पर पदस्थापित किया गया है। देवघर एसपी अंबर लकड़ा जैप-3 गोविंदपुर के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। अंबर लकड़ा को धनबाद रेल एसपी का भी प्रभार दिया गया है।
IPS-Posting4-28-Nov-2024-19-35-09 by satya sahu on Scribd
Jharkhand
Anurag Gupta, IPS, has been appointed as the Director General of Police (DGP), replacing Ajay Kumar Singh, IPS. Singh has been appointed as MD-cum-Chairman of Jharkhand Police Housing Corporation Limited.
Ajit Peter Dungdung, IPS, has… — Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 29, 2024