IPS Officers Transfer and Posting Order Haryana Govt: चंडीगढ़। हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार ने पुलिस विभाग के दो आईपीएस अफसरों के पदस्थापना स्थल में बड़ा बदलाव किया है। गृह विभाग की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक़ एडीजीपी सीआईडी और अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर के तौर पर तैनात आईपीएस आलोक मित्तल को एंटी करप्शन ब्यूरो का अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है।
IPS Officers Transfer and Posting Order Haryana Govt: इसी तरह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर आईपीएस सौरभ सिंह को सीआईडी का नया एडीजीपी नियुक्त किया गया है। आप भी देखें आदेश..
Haryana Haryana government has issued transfer and posting orders of two IPS officers:
Alok Mittal, IPS, ADGP CID Haryana and Additional Resident Commissioner, Haryana Bhavan, New Delhi has been posted as ADGP Anti Corruption Bureau Haryana. Mittal…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 23, 2024