IPS officer Sonia Singh has been appointed IG of NIA for 5 years : नई दिल्ली: भारतीय पुलिस सेवा में 2003 बैच की वरिष्ठ IPS अधिकारी सोनिया सिंह को 5 साल के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) में महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा शुक्रवार को जारी एक आदेश के अनुसार, सक्षम प्राधिकारी ने पदभार ग्रहण करने की तिथि से पांच साल की अवधि के लिए या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, सुश्री सिंह की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Sonia Singh, IPS, has been appointed as Inspector General (IG) in the National Investigation Agency (NIA) by the Competent Authority for a period of five years.#transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia@NIA_India @IPS_Association @SPsofIndia pic.twitter.com/vFYimS1AvX
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 21, 2024
IPS officer Sonia Singh has been appointed IG of NIA for 5 years