IPS Latest Transfer & New Postings in Gujrat State: गांधीनगर। गुजरात सरकार ने पुलिसिंग में कसावट लाने और कानून-व्यवस्ता को दुरुस्त करने के मद्देनजर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी की है। गृह विभाग ने राज्य में तैनात 25 भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों को नई जगहों पर तैनाती दी है। गृह विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। देखें किस अफसर का कहाँ तबादला..
डॉ. शमशेर सिंह, आईपीएस : अगले आदेश तक अहमदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक के पद का अतिरिक्त प्रभार संभालते रहेंगे।
CID क्राइम प्रमुख राजकुमार पांडियन को लॉ एंड ऑर्डर।
अमरेली जिला पुलिस प्रमुख हिमकरसिंह को राजकोट ग्रामीण एसपी।
IPS Latest Transfer & New Postings in Gujrat State:
वडोदरा के अपराध और यातायात संयुक्त पुलिस आयुक्त एमएल निनामा को पुलिस महानिरीक्षक राज्य यातायात शाखा गांधीनगर के रूप में तैनात।
राजकोट में कार्यरत IPS विधि चौधरी को विशेष आयुक्त अहमदाबाद।
राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस थानेदार जयपाल सिंह राठौड़ को संयुक्त जेसीपी सेक्टर-2 अहमदाबाद।
अजय कुमार चौधरी को गांधीनगर में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक महिला सेल।
लीना पाटिल को वडोदरा का अतिरिक्त आयुक्त।
सुधीर चौधरी को आईबी का नया एसपी।
IPS Latest Transfer & New Postings in Gujrat State:
हिमकर सिंह को राजकोट ग्रामीण जिला पुलिस प्रमुख।
पश्चिम रेलवे में रहे बलराम मीना को डीसीपी जोन-1 अहमदाबाद।
आलोक कुमार को सूरत जोन 1 का डीसीपी।
अभिषेक गुप्ता को वडोदरा जोन 3 डीसीपी ।
मेघा तेवर को अहमदाबाद ग्रामीण से साबरकांठा।
मेघा तेवर एसआरपीएफ ग्रुप 6, साबरकांठा की कमांडेंट।
रवीन्द्र पटेल को पाटन से गांधीनगर पुलिस आवास।
आईपीएस कोमल व्यास को जामनगर एसआरपीएफ का कमांडेंट।
भरत कुमार राठौड़ को अहमदाबाद जोन 2 डीसीपी।
IPS Latest Transfer & New Postings in Gujrat State
भक्ति डाभी को पुलिस उपायुक्त मुख्यालय सूरत।
लीना पाटिल को जेसीपी क्राइम एंड लॉ ऑर्डर।
उषा राडा को साबरकांठा से वडोदरा।
आईपीएस सुधीर देसाई को गांधीनगर इंटेलिजेंस।
अजय चौधरी को एडीजीपी महिला सेल।
विधि चौधरी को विशेष आयुक्त, अहमदाबाद।
संजय खरात को अमरेली जिला पुलिस प्रमुख।
25 IPS officers transferred: Law and Order DGP Shamsher Singh replaced by Rajkumar Pandian; Singh to continue as ACB Director; after Mirror vacancy report, Jaipalsinh Rathore appointed DIG of Sector-2 in A’bad
Read more: https://t.co/Rn1g34y6p6
— Ahmedabad Mirror (@ahmedabadmirror) December 10, 2024
प्रश्न 1: गुजरात में हाल ही में कितने आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है?
उत्तर: गुजरात सरकार ने 25 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।
प्रश्न 2: CID क्राइम का नया प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर: राजकुमार पांडियन को CID क्राइम का नया प्रमुख बनाया गया है।
प्रश्न 3: अहमदाबाद में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का अतिरिक्त प्रभार किसे दिया गया है?
उत्तर: डॉ. शमशेर सिंह को ACB अहमदाबाद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रश्न 4: महिला सेल के नए अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) कौन हैं?
उत्तर: अजय चौधरी को महिला सेल का ADGP नियुक्त किया गया है।
प्रश्न 5: राजकोट ग्रामीण के नए पुलिस प्रमुख कौन बने हैं?
उत्तर: हिमकर सिंह को राजकोट ग्रामीण के नए पुलिस प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है।