PCCF Assam Vinay Gupta: राज्य को मिला नया PCCF.. 1993 बैच के भावसे अधिकारी विनय गुप्ता बने प्रधान मुख्य वन संरक्षक..

IFS vinay gupta appointed as assam PCCF उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विनय गुप्ता असम-मेघालय कैडर के 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।

  •  
  • Publish Date - November 28, 2024 / 06:03 PM IST,
    Updated On - November 28, 2024 / 06:03 PM IST

IFS vinay gupta appointed as assam PCCF: गुवाहाटी: असम की हिमंता बिस्वा सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी विनय गुप्ता को राज्य का नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन नियुक्त किया है ।

Read More: IPS Latest transfer list released: प्रदेश के पांच IPS अफसरों का ट्रांसफर.. अनुसुईया साहू बनाई गई सिविल सिक्योरिटी की आईजी, देखें पूरी लिस्ट..

IFS vinay gupta appointed as assam PCCF: भावसे अधिकारी विनय गुप्ता फिलहाल कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन परिषद प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उन्हें पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया गया हैं। जारी आदेश के मुताबिक उन्हें मौजूदा रिक्ति के विरुद्ध पीसीसीएफ (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन के पद पर तैनात किया गया। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विनय गुप्ता असम-मेघालय कैडर के 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो