IFS vinay gupta appointed as assam PCCF: गुवाहाटी: असम की हिमंता बिस्वा सरकार ने भारतीय वन सेवा (आईएफएस) अधिकारी विनय गुप्ता को राज्य का नया प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन नियुक्त किया है ।
IFS vinay gupta appointed as assam PCCF: भावसे अधिकारी विनय गुप्ता फिलहाल कार्बी आंगलोंग के अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन परिषद प्रमुख के पद पर कार्यरत थे। उन्हें पीसीसीएफ के पद पर पदोन्नत किया गया हैं। जारी आदेश के मुताबिक उन्हें मौजूदा रिक्ति के विरुद्ध पीसीसीएफ (वन्यजीव) और मुख्य वन्यजीव वार्डन के पद पर तैनात किया गया। गौरतलब है कि, उत्तर प्रदेश के मूल निवासी विनय गुप्ता असम-मेघालय कैडर के 1993 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं।
📍Assam
The Assam government has appointed Indian Forest Service (IFS) officer Vinay Gupta as the state’s new Principal Chief Conservator of Forests (wildlife) and Chief Wildlife Warden.#transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia @CMOfficeAssam…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 28, 2024