भोपाल: मध्यप्रदेश के लिए आज का दिन प्रशासनिक हलचल भरा रहा। प्रदेश की चीफ सेकेटरी वीरा राणा आज सेवानिवृत्त हो गई है। उनकी जगह पर 1989 बैच के आईएएस अनुराग जैन राज्य के नए सीएस नियुक्त किये गए। (IAS Neeraj Mandloi became the new chairman of MP Revenue Board) वही वीरा राणा के रिटायरमेंट के साथ ही 1993 बैच के आईएएस नीरज मण्डलोई प्रमोट हो गए। उन्हें राजस्व बोर्ड के अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
वीरा राणा के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह मध्य प्रदेश कैडर के 1989 बैच के आईएएस अफसर अनुराग जैन को मुख्य सचिव बनाया गया है। दोपहर बाद इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है। वे अगस्त 2025 तक इस पद पर रहेंगे। (IAS Neeraj Mandloi became the new chairman of MP Revenue Board) सीएस बनने की रेस में शामिल 1990 बैच के आईएएस अफसर राजेश राजौरा फिलहाल मुख्यमंत्री सचिवालय में बने रहेंगे। वीरा राणा को राज्य निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।
Anurag Jain, a 1989-batch IAS officer from Madhya Pradesh, currently serving as Secretary in the Ministry of Urban Affairs and Road Transport, Government of India, has been appointed as the Chief Secretary of Madhya Pradesh.@IASassociation @MPTourism @CMMadhyaPradesh @MP_MyGov… pic.twitter.com/qcXELfgpel
— Bureaucrats Media (@MBureaucrats) September 30, 2024