IAS Manoj kumar sahoo Transfer & Posting Order: भुवनेश्वर। देश के प्रशासनिक महकमे में एक अहम फेरबदल हुआ है। केंद्रीय चुनाव आयोग में बतौर उप आयुक्त तैनात रहे एजीएमयूटी कैडर के भाप्रसे अधिकारी मनोज कुमार साहू को उड़ीसा के मुख्यमंत्री कार्यालय में बतौर स्पेशल सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इस संबंध में केंद्र की तरफ से औपचारिक आदेश जारी कर दिया गया है। बता दें कि, 2006 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अंतर-कैडर प्रतिनियुक्ति पर राज्य सरकार में शामिल हुए है।
IAS Manoj kumar sahoo Transfer & Posting Order: एजीएमयूटी कैडर के एम के साहू का जन्म और पालन-पोषण ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले में हुआ। उन्होंने गोवा, अरुणाचल प्रदेश के कई जिलों में जिला मजिस्ट्रेट के रूप में काम किया है। एमके साहू काफी अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी माने जाते है।
IAS Manoj kumar sahoo Transfer & Posting Order: जल शक्ति मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में उनके कार्यकाल की भारत सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने सराहना की है। इसी तरह भारत के चुनाव आयोग में उप चुनाव आयुक्त के रूप में उनका कार्य सराहनीय था।
JUST IN
Dynamic young IAS officer of 2006 batch Manoj Kumar Sahoo has been appointed as Special Secretary to CM Odisha.
An officer with illustrious career – with remarkable stints at @jaljeevan_ & @ECISVEEP besides Delhi Government – Sahoo is known for his diligence and… pic.twitter.com/cjW2vsAJo4
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 18, 2024