चंडीगढ़। Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News: हरियाणा राज्य के प्रशासनिक महकमें में बदलाव देखने को मिला है। इस फेरबदल में सीएम नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव को हटा दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे अमित अग्रवाल और आशिमा बराड़ सीएमओ से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों ही अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते थे और संभवतः इसी वजह से उनकी छुट्टी कर दी गई है।
Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News : फ़िलहाल वरिष्ठ भाप्रसे अधिकारी अरुण गुप्ता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव होंगे। वह वी उमाशंकर के जगह लेंगे। उमाशंकर केंद्र में डेपुटेशन पर जा चुके हैं। बता दें कि, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार अबतक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में एसीएस का कामकाज संभाल रहे थे।
Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News : आदेशानुसार साकेत कुमार मुख्यमंत्री के नये अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। 2005 बैच के आईएएस कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत 2011 बैच के आइएएस यशपाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया गया है।
📍Haryana
▶️ Arun Kumar Gupta, IAS (HY;1992) has been appointed as the Principal Secretary to Chief Minister Nayab Singh Saini, replacing V Umashankar, IAS (HY; 1993), who has been sent on central deputation as Secretary, Road Transport and Highways.
▶️…
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) November 29, 2024
Today News and LIVE Update 30 December: नए साल से…
15 hours ago