Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News

IAS Transfer & Posting Update: हटाए गए मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव.. पूर्व CM के थे करीबी, अब इस IAS अफसर को जिम्मेदारी, देखें आदेश

Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News आदेशानुसार साकेत कुमार मुख्यमंत्री के नये अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। 2005 बैच के आईएएस कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2024 / 04:12 PM IST
,
Published Date: November 29, 2024 4:12 pm IST

चंडीगढ़। Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News: हरियाणा राज्य के प्रशासनिक महकमें में बदलाव देखने को मिला है। इस फेरबदल में सीएम नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव को हटा दिया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री कार्यालय में सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव का कार्यभार संभाल रहे अमित अग्रवाल और आशिमा बराड़ सीएमओ से हटा दिया गया है। बताया जा रहा है कि, दोनों ही अधिकारी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के करीबी माने जाते थे और संभवतः इसी वजह से उनकी छुट्टी कर दी गई है।

IAS Arun Gupta became the Principal Secretary to CM Nayab Singh Saini

Read More: IPS Transfer & Posting Update: हो गया प्रदेश के नए DGP के नाम का ऐलान.. 1990 बैच के इस IPS अफसर को CM ने सौंपी कमान, देखें आदेश

Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News : फ़िलहाल वरिष्ठ भाप्रसे अधिकारी अरुण गुप्ता मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के प्रधान सचिव होंगे। वह वी उमाशंकर के जगह लेंगे। उमाशंकर केंद्र में डेपुटेशन पर जा चुके हैं। बता दें कि, 1992 बैच के आईएएस अधिकारी अरुण कुमार अबतक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग डिपार्टमेंट में एसीएस का कामकाज संभाल रहे थे।

Read also: Rambhadracharya Statement in Orchha: ‘प्रियंका गांधी चुनाव जीती तो उनके सम्मान में गाय को गोली मार दी गई’ जगतगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान

Haryana IAS Ofiicers Transfer & Posting Today News : आदेशानुसार साकेत कुमार मुख्यमंत्री के नये अतिरिक्त प्रधान सचिव होंगे। 2005 बैच के आईएएस कुमार की नियुक्ति अमित अग्रवाल के स्थान पर की गई है। शहरी निकाय विभाग के निदेशक के पद पर कार्यरत 2011 बैच के आइएएस यशपाल को मुख्यमंत्री नायब सैनी का उप प्रधान सचिव बनाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers