Govt employees fired order issued | पुलिस के आरक्षक 'सेवा से पृथक'

Govt employees fired order: ख़त्म हुई इन सरकारी कर्मचारियों की सेवा.. विभाग ने निकाला ‘सेवा से पृथक’ किये जाने का आदेश, जानें वजह

Govt employees fired order issued जिन दो आरक्षकों को 'सेवा से पृथक' किया गया है उनमें आरक्षक 523 रमेश सिंह 6 अप्रैल से 10 जून तक कुल 64 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं.

Edited By :  
Modified Date: December 2, 2024 / 09:54 PM IST
,
Published Date: December 2, 2024 9:49 pm IST

Govt employees fired order issued: अंबिकापुर। जिले के पुलिस विभाग ने अपने दो आरक्षकों को ‘सेवा से पृथक’ करने का आदेश जारी किया है। यह आदेश जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है। बताया जार कहा है कि जिन दो कॉन्स्टेबल पर कार्रवाई की गई है वह लम्बे वक़्त से सेवा से अनुपस्थित थे। उन्होंने विभाग को इस समबन्ध में किसी तरह की जानकारी नहीं दी थी। पत्राचार किये जाने के बाद भी उनकी तरफ से कोई प्रतिउत्तर नहीं मिला।

Read More: CG cow shelters subsidy Increased: गौशालाओं की सब्सिडी में इजाफा.. प्रदेश की साय सरकार का बड़ा फैसला, अब हर मवेशी के लिए 35 रुपए का अनुदान

Govt employees fired order issued: जिन दो आरक्षकों को ‘सेवा से पृथक’ किया गया है उनमें आरक्षक 523 रमेश सिंह 6 अप्रैल से 10 जून तक कुल 64 दिवस अनाधिकृत रूप से गैरहाजिर रहा हैं, आरक्षक रमेश सिंह पुनः 24 अगस्त से 8 नवम्बर तक कुल 76 दिन गैरहाजिर रहा। आरक्षक पुनः 10 नवम्बर से आज दिनांक तक गैरहाजिर रहा हैं। उपरोक्त आरक्षक इस दौरान कुल 156 दिन गैरहाजिर रहा हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers