Government Teacher Transfer Posting Latest Order and Notification: पटना: बिहार के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 3.85 लाख शिक्षकों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई हैं। लंबे इंतजार के बाद बिहार शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया हैं। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने घोषणा की हैं कि 6 नवंबर 2024 से शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
Government Teacher Transfer Posting Latest Order and Notification: आवेदन प्रक्रियाः शिक्षक 6 से 20 नवंबर 2024 तक ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान उन्हें 10 अलग-अलग स्थानों का चयन करने का मौका मिलेगा। जहां वे ट्रांसफर की इच्छा रखते हैं। सबसे खास बात यह हैं कि शिक्षक जितनी बार चाहें। इस दौरान अपने चुने गए स्थानों को बदल सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी। जिससे शिक्षकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।
Government Teacher Transfer Posting Latest Order and Notification: इस प्रक्रिया में पुराने शिक्षक, बीपीएससी से चयनित शिक्षक और सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। सबसे पहले गंभीर बीमारी से ग्रस्त या दिव्यांग शिक्षक और महिलाएं (जो अपनी गृह पंचायत से बाहर ट्रांसफर चाहती हैं) को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके अलावा ट्रांसजेंडर शिक्षक भी इस प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।
Government Teacher Transfer Posting Latest Order and Notification: शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए एक नया सॉफ्टवेयर तैयार किया हैं। इस सॉफ्टवेयर का 2-3 दिन तक आंतरिक ट्रायल किया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो । सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस सॉफ्टवेयर की जानकारी पहले ही दे दी गई हैं। ट्रांसफर प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी होगी।
ट्रांसफर के लिए ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर आवेदन करेंगे शिक्षक।#BiharEducationDept pic.twitter.com/VbpJ2fNmAd
— Education Department, Bihar (@BiharEducation_) November 5, 2024