government employees office timinig changed order issued: नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश और सरकार जनता पिछले कुछ समय से प्रदूषण और हैवी ट्रैफिक जैसे समस्या से जूझ रही है। इन दोनों बड़ी समस्याओं के चलते आम जनजीवन के साथ सरकारी कामकाज भी अस्तव्यस्त हो गया है। ट्रैफिक का आलम यह हैं कि कर्मचारी समय से न ही अपने दफ्तर पहुँच पा रहे है और न ही दफ्तर से घर। उन्हें अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन तक पहुँचने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यातायात और पॉल्यूशन के इन्ही परेशानियों के चलते ज्यादातर लोगों ने निजी वाहनों के बजाये सार्वजनिक आवागमन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।
government employees office timinig changed order issued: वही अब कर्मचारियों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगी मंत्रियों से बातचीत के बाद दिल्ली के सरकारी दफ्तरों के खुलने और बंद होने के समय में फेरबदल की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नए टाइम टेबल का ऐलान किया है।
सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.”
To reduce traffic congestion and associated pollution, Govt offices across Delhi will be following staggered timings:
1. Municipal Corporation of Delhi: 8:30am to 5pm
2. Central Govt: 9am to 5:30pm
3. Delhi Govt: 10am to 6:30pm— Atishi (@AtishiAAP) November 15, 2024
होगा पानी का छिड़काव
government employees office timinig changed order issued: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए पूरी दिल्ली में सघन तरीके से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि, दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए आज से दिल्ली सरकार ने GRAP-3 लागु कर दिया है, इसके बेहतर कार्यान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
Read Also: मुंबई में बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगी, सेवाएं स्थगित : कोई हताहत नहीं
government employees office timinig changed order issued: दिल्ली में हो रहे निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई एवं BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के वाहनों पर रोक लगाई गई है साथ ही पूरी दिल्ली में सघन तरीके से पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए।
दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए आज से दिल्ली सरकार ने GRAP-3 लागु कर दिया है, इसके बेहतर कार्यान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।
दिल्ली में हो रहे निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई एवं BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के वाहनों पर रोक लगाई गई… pic.twitter.com/r0QqJRkaCd
— Gopal Rai (@AapKaGopalRai) November 15, 2024
बढ़ेगा मेट्रो रेल का फेरा
government employees office timinig changed order issued: इसी तरह यह भी बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 106 अतिरिक्त सार्वजनिक बसें चलाने का फैला लिया है। इसी तरह दिल्ली के मेट्रो भी 60 अतिरिक्त फेरे लगाएंगे।
STORY | Delhi to have 106 additional buses, 60 extra trips by metro trains to combat air pollution
READ: https://t.co/04CitJ69TN#DelhiMetro #DelhiPollution pic.twitter.com/imhpRNMfkd
— Press Trust of India (@PTI_News) November 15, 2024
Follow us on your favorite platform: