government employees office timinig changed order issued | Delhi CM Latest Tweet

Govt office timinig changed: सरकारी कर्मचारी ध्यान दें.. बदल गया दफ्तर का टाइम टेबल, CM ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, देखें नई टाइमिंग..

government employees office timinig changed order issued दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए पूरी दिल्ली में सघन तरीके से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: November 15, 2024 / 05:49 PM IST
,
Published Date: November 15, 2024 5:48 pm IST

government employees office timinig changed order issued: नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश और सरकार जनता पिछले कुछ समय से प्रदूषण और हैवी ट्रैफिक जैसे समस्या से जूझ रही है। इन दोनों बड़ी समस्याओं के चलते आम जनजीवन के साथ सरकारी कामकाज भी अस्तव्यस्त हो गया है। ट्रैफिक का आलम यह हैं कि कर्मचारी समय से न ही अपने दफ्तर पहुँच पा रहे है और न ही दफ्तर से घर। उन्हें अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन तक पहुँचने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। यातायात और पॉल्यूशन के इन्ही परेशानियों के चलते ज्यादातर लोगों ने निजी वाहनों के बजाये सार्वजनिक आवागमन का इस्तेमाल शुरू कर दिया है।

Delhi CM Latest Tweet

Read More: Champions Trophy tour in PoK: पाकिस्तान को अबतक का सबसे बड़ा झटका.. ICC ने कर दिया साफ इंकार, PCB ने बना रखी थी ये बड़ी योजना

government employees office timinig changed order issued: वही अब कर्मचारियों की इन्ही समस्याओं को देखते हुए प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी मर्लेना ने बड़ा फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगी मंत्रियों से बातचीत के बाद दिल्ली के सरकारी दफ्तरों के खुलने और बंद होने के समय में फेरबदल की जानकारी दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर नए टाइम टेबल का ऐलान किया है।

सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली नगर निगम के दफ्तर सुबह 8:30 बजे से शाम 5 बजे तक, केंद्र सरकार के दफ्तर सुबह 9 बजे से शाम 5:30 बजे तक और  दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेंगे.”

होगा पानी का छिड़काव

government employees office timinig changed order issued: दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण की समस्या से आम लोगों को निजात दिलाने के लिए पूरी दिल्ली में सघन तरीके से पानी का छिड़काव करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि, दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए आज से दिल्ली सरकार ने GRAP-3 लागु कर दिया है, इसके बेहतर कार्यान्वयन के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की।

Read Also: मुंबई में बीकेसी मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट में आग लगी, सेवाएं स्थगित : कोई हताहत नहीं

government employees office timinig changed order issued: दिल्ली में हो रहे निर्माण एवं विध्वंस कार्यों पर रोक लगाई गई एवं BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के वाहनों पर रोक लगाई गई है साथ ही पूरी दिल्ली में सघन तरीके से पानी के छिड़काव करने के निर्देश दिए।

बढ़ेगा मेट्रो रेल का फेरा

government employees office timinig changed order issued: इसी तरह यह भी बताया गया है कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने 106 अतिरिक्त सार्वजनिक बसें चलाने का फैला लिया है। इसी तरह दिल्ली के मेट्रो भी 60 अतिरिक्त फेरे लगाएंगे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो