Police Transfer Order Issued: राज्य के 69 पुलिस अफसरों का तबादला.. गृह विभाग ने जारी किया आदेश, ज्यादातर सहायक कमांडेट भेजे गए शहरी इलाकों में
इस आदेश में सहायक कमांडेट के तौर पर उप पुलिस अधीक्षकों को शहरी इलाकों में तैनाती दी गई हैं। इसके उलट इन क्षेत्र के अफसरों को सहायक कमांडेट के तौर पर नियुक्त किया गया।
Edited By
:
satya prakash
Modified Date:
January 21, 2025 / 10:19 PM IST
,
Published Date:
January 21, 2025 10:19 pm IST
DSP Transfer-Posting Latest Order Issued By Government || Image- IBC24 News File
DSP Transfer-Posting Latest Order Issued By Government : मध्यप्रदेश के गृह विभाग ने राज्य के पुलिस महकमें में बड़ा फेरबदल किया है। गृह विभाग ने 69 डीएसपी और कार्यवाहक डीएसपी को नई जगहों पर तैनाती दी है। इस आदेश में सहायक कमांडेट के तौर पर उप पुलिस अधीक्षकों को शहरी इलाकों में तैनाती दी गई हैं। इसके उलट इन क्षेत्र के अफसरों को सहायक कमांडेट के तौर पर नियुक्त किया गया। देखें आदेश..
DSP Transfer-Posting Latest Order Issued By Government
DSP Transfer 002 by satya sahu on Scribd
DocScanner 21 Jan 2025 8 11 Pm by satya sahu on Scribd
Follow Us
Follow us on your favorite platform:
प्रश्न 1: इस फेरबदल में कितने अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है?
उत्तर: इस आदेश में 69 डीएसपी और कार्यवाहक डीएसपी को नई जगहों पर तैनाती दी गई है।
प्रश्न 2: क्या इन अधिकारियों को शहरी इलाकों में नियुक्त किया गया है?
उत्तर: हां, उप पुलिस अधीक्षकों को सहायक कमांडेंट के तौर पर शहरी इलाकों में तैनाती दी गई है।
प्रश्न 3: यह आदेश किस विभाग द्वारा जारी किया गया है?
उत्तर: यह आदेश मध्यप्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।
प्रश्न 4: क्या ग्रामीण इलाकों में भी अधिकारियों का स्थानांतरण हुआ है?
उत्तर: आदेश में मुख्य रूप से शहरी और सहायक कमांडेंट के तौर पर तैनातियों का उल्लेख किया गया है।
प्रश्न 5: इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य क्या है?
उत्तर: इस बदलाव का उद्देश्य पुलिस महकमे की कार्यक्षमता बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में कुशल नेतृत्व प्रदान करना है।