Collector Transfer-Posting Order Issued: महाराष्ट्र: सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल के तहत 12 आईएएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां की हैं। पी. अंबालगन को उद्योग सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है, जबकि हर्षदीप कांबले को बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बेस्ट) उपक्रम का महाप्रबंधक बनाया गया है।
Read More: Veer Bal Diwas 2024: भारत मंडपम में आयोजित होगा वीर बाल दिवस कार्यक्रम, पीएम मोदी होंगे शामिल
1990 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनिल डिग्गीकर, जो अब तक बेस्ट के महाप्रबंधक के तौर पर कार्यरत थे, को मुंबई स्थित राज्य सचिवालय में दिव्यांग कल्याण विभाग का अतिरिक्त मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। हर्षदीप कांबले, जो उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग में प्रमुख सचिव के रूप में सेवा दे रहे थे, अब बेस्ट में डिग्गीकर का स्थान ग्रहण करेंगे।
Collector Transfer-Posting Order Issued: 2001 बैच के अधिकारी पी. अंबालगन, जो महाजेनको के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक थे, अब उद्योग सचिव के रूप में कांबले का पदभार संभालेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव राधाकृष्णन बी को महाजेनको का नया अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
गढ़चिरौली के पूर्व कलेक्टर संजय डेन को नागपुर में आयुक्त (कपड़ा) के पद पर नियुक्त किया गया है। वर्धा के कलेक्टर राहुल कार्डिले अब नासिक नगर निगम के आयुक्त का दायित्व निभाएंगे, जबकि वनमथी सी, जो संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) के पद पर कार्यरत थीं, वर्धा में कार्डिले का स्थान लेंगी।
Collector Transfer-Posting Order Issued: चंद्रपुर जिला परिषद के सीईओ संजय पवार को वनमथी की पूर्व भूमिका सौंपी गई है। नागपुर के आयुक्त (कपड़ा) अविश्यंत पांडा अब गढ़चिरौली के नए जिला कलेक्टर होंगे। 2018 बैच के आईएएस अधिकारी विवेक जॉनसन चंद्रपुर जिला परिषद के सीईओ का पदभार संभालेंगे।
पुणे डिवीजन में उपायुक्त (राजस्व) अन्नासाहेब दादू चव्हाण को महात्मा फुले जन आरोग्य योजना सोसायटी का सीईओ बनाकर मुंबई स्थानांतरित किया गया है। राज्य सिविल सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत गोपीचंद मुरलीधर कदम को सोलापुर स्मार्ट सिटी के सीईओ के रूप में तैनात किया गया है।
Collector Transfer-Posting Order Issued: इस प्रशासनिक बदलाव से राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यों की गति और कुशलता में सुधार की उम्मीद है।
Maharashtra The Maharashtra government has implemented a major bureaucratic reshuffle, transferring 12 IAS officers to new roles.https://t.co/IZ2raXGpEQ#transfer #posting #bureaucracy #BureaucratsIndia@CMOMaharashtra @DCsofIndia
— Bureaucrats India (@BureaucratsInd) December 26, 2024