CG Teachers Transfer-Posting: बस्तर से लेकर सरगुजा तक शिक्षकों का तबादला.. स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश, तत्काल लेना होगा चार्ज..

शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया सुचारु और समय पर पूरी हो।

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 06:05 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 06:05 PM IST

Chhattisgarh Teachers Transfer-Posting Order Issued: रायपुर: नए साल की शुरुआत के साथ ही छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। हाल ही में जहां उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के प्रमोशन और तबादले हुए, वहीं अब स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की स्थानांतरण सूची जारी की है।

Read More: Lormi Murder Case: मुंगेली में नए साल की शुरुआत डबल मर्डर से.. मामूली विवाद ने लिया खूनी मोड़, लाठी-डंडो से पीट-पीटकर हत्या

इस नए आदेश के तहत छह वरिष्ठ शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है। सरगुजा और बस्तर संभाग के शिक्षक इस प्रक्रिया से प्रभावित हुए हैं। यह स्थानांतरण प्रशासनिक आवश्यकताओं के आधार पर किया गया है।

Chhattisgarh Teachers Transfer-Posting Order Issued: शिक्षा विभाग ने जारी आदेश में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी शिक्षक तत्काल अपने नए कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया है कि स्थानांतरण प्रक्रिया सुचारु और समय पर पूरी हो। प्रदेश सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp