रायपुर: प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग ने रायपुर नगर निगम में पदस्थ उप अभियंता प्रभाकर शुक्ला और उप अभियंता फत्तेलाल साहू को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) दोनों ही अफसरों पर शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप है। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक़ दोनों ही अफसरों ने तेलीबांधा चौक से वीआईपी चौक तक डिवाईडर के सौंदर्यीकरण कार्य में एमआईसी के निर्देशों की अनदेखी की थी। जारी आदेश में बताया गया है कि, (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) निलंबन अवधि में प्रभाकर शुक्ला और फत्तेलाल साहू का मुख्यालय संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास, क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर होगा। दोनों ही निलंबित अफसरों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
बता दें कि, निगम के अफसरों के इस मनमानी से जुड़ी खबर को प्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 ने प्रमुखता से दिखाई थी। खबर का ही असर है कि दो अफसरों के निलंबन के साथ ही विभाग ने तत्कालीन जोन कमिश्नर दिनेश कोसरिया के विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने जबकि दो सेवानिवृत्त अधिकारियों पर भी कारवाई करते हुए पेंशन नियम अनुसार विभागीय जांच के आदेश दिए है। (Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued) बताया गया था कि तेलीबांधा में डिवाइडर का निर्माण बिना टेंडर ही करा दिया गया था। IBC24 ने इस मामले में निविदा जारी होने के एक दिन पहले ही इसका खुलासा कर दिया था। वही इस खबर के प्रसारण के बाद विधायक अजय चंद्राकार ने भी विधानसभा में जोरशोर से यह मुद्दा उठाया था।
Chhattisgarh municipal engineer suspention order and notification issued by satya sahu on Scribd